Thursday, January 31, 2008
तारे जमीन पर
हल ही में मैंने मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म तारे जमीन पर देखी। मुझे यह कहने में तनिक भी हिचक नहीं है कि गंभीर ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर बनी यह फिल्म अपने आप में बेमिशाल है। इस फिल्म में मासूमों पर माता पिता की अपेछाएं कैसे हावी हैं इसे बखूबी और बडे ही मार्मिक रुप से पेश किया है। आज विद्यालयों में आसानी से देखा जा सकता है कि मानसिक रुप से कमजोर बच्चों को किस तरंह प्रताडित किया जाता है। इसमें न सिर्फ टीचर शामिल हैं बल्कि खुद माता पिता भी बराबर के दोषी हैं। आज यह एक जवालंत समस्या है। इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
Subscribe to:
Comments (Atom)